रविवार, 16 फ़रवरी 2025

विधुत क्षेत्र electric field

 #.विधुत क्षेत्र= 

→किसी आवेश के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें किसी दूसरे आवेश को लाने पर आकर्षक या प्रतिकर्षण बल का अनुभव करता है, विधुत क्षेत्र कहलाता है।

  Note=

1).विधुत क्षेत्र की अवधारणा सर्व प्रथम वैज्ञानिक फैराडे द्वारा प्रस्तुत की गई । 

2). विधुत क्षेत्र सदिश राशि हैं।

3). इसके गणितीय रूप को विधुत क्षेत्र की तीव्रता के रूप में परिभाषित किया गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें