लिंग निर्धारण ( Sex determination) क्या होता है इसके प्रकार व कार्य ?

Sex Determination Preface : मानव विज्ञान में “लिंग निर्धारण” एक महत्वपूर्ण विषय है यह प्रक्रिया तय करती हैं कि किसी जीव में नर (पुरुष) लक्षण विकसित होंगे या मादा (महिला) लक्षण। चाहे वह मनुष्य हो, पशु-पक्षी या कीट-पतंगे – प्रत्येक जाति किसी न किसी तरीके से लिंग निर्धारण है। ब्लॉग में इस प्रक्रिया को सरल और वैज्ञानिक तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे। लिंग निर्धारण क्या है? लिंग निर्धारण (Sex Determination) यह जैविक प्रक्रिया है जिसके द्वारा यह तय होता हैं कि कोई जीव नर (Male) होगा या मादा (Female) । यह निर्धारण आमतौर पर जीव की आनुवांशिक संरचना (Genetic Makeup) पर निर्भर करता हैं, विशेष रूप से गुणसूत्रों (Chromosomes) पर।